about_image

राष्ट्रीय ड्राईवर एकता संघ (रजि0)

भारत सरकार द्वारा मान्यता प्राप्त

1. संस्था का लक्ष्य एवं उद्देश्य पूर्णरूप में प्राणी मात्र के लिये धर्मार्थ होगा और इसकी आप देश-विदेश में इसी प्रकार की अन्य धर्मार्थ संस्थानो की स्थापना एवं प्रशिक्षण करने में बिना किसी पक्षपात के सर्वकल्याणार्थ प्रयोग की जायेगी, इसमें कोई भी ऐसा कार्य सम्मिलित नहीं होगा जिससे किसी प्रकार का व्यक्तिगत लाभ अर्जित करना अभिप्रेत हो।

2. यह संस्था आपके उज्जवल भविष्य के लिये काम करेगी। इस संस्था को कई राज्यों के ड्राईवरो ने बड़ी मेहनत, हिम्मत और अनुदान देकर तैयार किया है। संस्था की पूरे भारत वर्ष में सभी जिलों में ब्रांच बनाई गई है। जिलों में कमेटी द्वारा ड्राईवरो के सभी कार्य सम्पूर्ण तरीके से किए जायेंगे।

3. संस्था के सदस्य व सभी ड्राईवर व कंडक्टरो के हितों व अधिकारों की रक्षा के सम्बन्धी विभागों से पत्र व्यवहार करना व आवश्यकता पड़ने पर न्यायालयों में जाना तथा सम्बन्धित अधिकारियों से मिलकर सहयोग करना व उचित समय से सैलरी दिलवाना व सैलरी बढ़वाना।

4. संस्था द्वारा ड्राईवर व कंडक्टरों के घर की बेटियों की शादी में सहयोग करना व ड्राईवर के बच्चों के लिये प्री-प्राइमरी, प्ले, सेकेंडरी व उच्च शिक्षा के शिक्षालय स्थापित करना। उन्हें हर प्रकार की मदद देना, गरीब एवं निर्धन बच्चों हेतु आवासीय विद्यालयों की स्थापना करना एवं रखरखाव करना।

5. संस्था का आप सभी ड्राईवर भाइयों से अनुरोध है, आओ इसके सदस्य बनें, इससे जुड़ें और आगे बढ़ें।

6. अपने पूरे भारत देश में हर व्यक्ति अपने समाज के लिये जीता है। ऐसे ही हमारा भी एक समाज है, फिर क्यों न हम अपने ड्राईवर समाज को आगे बढ़ाएं।

7. यह सभी सुविधाएं केवल ड्राईवर समाज के लिये होंगी।

What Are People Saying?

Every member of our community is valuable to us. Here are the testimonials from some of the drivers and users who have chosen Rashtriya Driver Eakta Sangh:

Our Leadership

OUR LEADERSHIP